Header Ads

About Us:

स्कूल शिक्षा विभाग के ई-बुलेटिन "अब पढ़ाई नहीं रुकेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसीलिए आपकी पढ़ाई आपके घर तक पहुंचाने के लिए Digital-Ep लॉन्च किया है. डिजिटल-ऐप को स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार किया है, ताकि इस महामारी के समय में प्रदेश भर के छात्र-छात्राएं घर पर रहकर विषयों की तैयारी कर सकें. डिजिटल ऐप के माध्यम से बच्चों का सिलेबस पूरा हो सके और उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो.

Digital-Ep का मकसद आपकी पढ़ाई आपके घर*
स्कूल शिक्षा विभाग ने डिजिटल ऐप को तैयार किया है. डिजिटल ऐप प्रोग्राम के माध्यम से हर रोज प्रदेश भर के सभी पेरेंट्स और अध्यापक एक दूसरे से जुड़ेंगे. इसके लिए एक व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार किया गया है जिसमें सारे विषयों की शैक्षणिक सामग्री भेजी जाएगी. इस ग्रुप में पहली से 12वीं तक की कक्षाओं को शामिल किया गया है. पहली से बारहवीं तक के अंग्रेजी, हिंदी,गणित,विज्ञान और दूसरे विषयों को भी शामिल किया गया है. व्हाट्सऐप ग्रुप में इन विषयों से संबंधित सारी जानकारी टीचर्स छात्र-छात्राओं को भेजेंगे और सारे विषयों की रोजाना तैयारी करवाई जाएगी. सिलेबस से जुड़े हुए वीडियो को भी व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजा जाएगा ताकि छात्र छात्राएं वीडियो के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकें. रोजाना 10 से 11के बीच शैक्षणिक सामग्री ग्रुप पर भेजी जाएगी.
स्कूल शिक्षा विभाग के ई-बुलेटिन 'अब पढ़ाई नहीं रुकेगी'' का विमोचन गुरुवार को मंत्रालय में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने किया। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस ई-बुलेटिन के माध्यम से अब विभागीय कार्य वैश्विक पटल पर प्रदर्शित होंगे एवं इन कार्यों के संपादन में जुटे हुए मैदानी सहयोगियों का उत्साहवर्द्धन होगा।
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव ने बताया कि इस ई-बुलेटिन को कोरोना संकटकाल में शैक्षिक गतिविधि विशेषांक के रूप में तैयार किया गया है। विभाग द्वारा माह अप्रैल एवं मई में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की समाचार स्वरूप जानकारियों के साथ उनसे संबंधित वीडियो, फोटो एवं अन्य जानकारियों के डिजिटल लिंक भी संबंधित खबर के साथ होंगे। जिनके माध्यम से समाचार से संबंधित विस्तृत विवरण देखा एवं पढ़ा जा सकता है। ई-बुलेटिन को मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से इंटरनेट गूगल सर्च पर http://bit.ly/2U2pL5u क्लिक कर देखा-पढ़ा जा सकता है।
Powered by Blogger.